वॉटर इंजीनियरिंग क्या होती है | Water Engineering Kya Hoti Hai in Hindi

आज तक आपने बहुत से Engineers के बारे में सुना होगा, उन्हीं में से एक इंजीनियर होता है:- वोटर इंजीनियर और उसकी जो व्यक्ति पढ़ाई करता है, उसे कहते हैं:- वॉटर इंजीनियरिंग, आज हम लोग Water Engineering Kya Hoti इस  विषय पर बात करने वाले हैं, वॉटर इंजीनियरिंग के अंदर कोई भी व्यक्ति अपने भविष्य को सुधार सकता है, आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि, यह कोई वोटर यानी पानी से Related है, वॉटर को स्टोर करने से लेकर वॉटर की सप्लाई तक यही इंजीनियर काम करता है। 

आप किसी भी Engineering की पढ़ाई अपनी 12th क्लास के बाद कर सकते हैं और उसी प्रकार वॉटर इंजीनियरिंग की भी आप पढ़ाई ट्वेल्थ के बाद शुरू कर सकते हैं, सबसे पहले आपको कुछ डिग्रियां लेनी पड़ती है, बाद में आपको कुछ सीनियर्स के नीचे काम करके Experience लेना होता है, बाद में आप वोटर इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं, वॉटर इंजीनियर बनना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं होता, बस आपका इसके अंदर इंटरेस्ट होना चाहिए और आपको कुछ डिग्रियां और डिप्लो में पूरे करने होते हैं, बाद में आप वॉटर इंजीनियर बन सकते हैं।

वॉटर इंजीनियर का मुख्य कार्य डैम बनाना, पानी को Store करना और पानी की सप्लाई करना होता है, यानी आप लोग समझ सकते हैं कि, पानी से रिलेटेड जितने भी कार्य होते हैं, वह सभी वॉटर इंजीनियर के द्वारा ही की जाते हैं, तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि, वॉटरइंजीनियर बनने के लिए आपको क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होती है और इसकी भविष्य में कितनी सैलरी हो सकती है।

वॉटर इंजीनियरिंग क्या है? | Water Engineering Kya Hoti

वॉटर इंजीनियर का मतलब होता है कि, जो व्यक्ति Natural रिसोर्सेज से पानी को इकट्ठा करके उसे मनुष्य के उपयोग में लाता है” यानी यह दो तरीके से पानी को इकट्ठा करता है, पहला Ground लेवल से और दूसरा Surface लेवल से, सरफेस लेवल से पानी को इकट्ठा करने का मतलब होता है, नदी और कोई झील से पानी को इकट्ठा करके, उसे मनुष्य के उपयोग में लाना और ग्राउंड लेवल का मतलब होता है, धरती के नीचे से पानी को निकाल कर उसे मनुष्य के उपयोग में लाना। 

यह दो काम वॉटर इंजीनियर ही करता है, वॉटर रिसोर्स के स्ट्रक्चर को समझने और उसे एनालाइज करने के लिए यही इंजीनियर काम करता है, इस इंजीनियर पर बहुत सी जिम्मेदारी होती है, जैसे कि:- पर्याप्त समय के अंदर पानी के Resource को ढूंढना और फिर उसे मनुष्यो तक पहुंचाना, तो अब आप समझ गए होंगे कि, वॉटर इंजीनियर क्या होता है और इसका क्या काम होता है, छोटे शब्दों में कहा जाए, तो नेचुरल रिसोर्सेज से पानी को इकट्ठा करके हमारे तक जो व्यक्ति पहुंच जाता है, उसे वोटर इंजीनियर कहते हैं, तो चलिए अब हम आपको इसके कोर्स से रिलेटेड कुछ जानकारियां बताते हैं, जो आपको वॉटर इंजीनियर बनने में मदद करेगी।

Water Resource Engineering Course

यदि आप लोग वॉटर इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं, तो उसके लिए आपको स्टेपवाइज काम करना होता है, जैसे कि, आपको कुछ डिप्लोमा और डिग्री करनी होती है, जोकि इस प्रकार है:-

  • 12th pass-out
  • Diploma in Civil Engineering 
  • AIT Water Engineering 
  • MSc Water Engineering 
  • Master in Water Engineering 
  • Experience under Senior 

जब आप यह सब कर लेते हो, तो आप एक प्रकार से वॉटर इंजीनियर बन जाते हो और आपको एक अच्छी नौकरी भी मिल जाती है, जिसकी एक अच्छी सैलरी होती है, वॉटर इंजीनियर जैसे मैंने आपको ऊपर बताया, दो प्रकार से काम करते हैं, एक ग्राउंड वाटर पर और दूसरा सरफेस वाटर पर, अब हम आपको इन्हीं दो के अंदर अंतर को बताएंगे। 

Ground Water Resource & Surface Water Resource

Ground Water Resource:- ग्राउंड वॉटर Resource का मतलब होता है कि, जोकि धरती के अंदर पाए जाए, यानि जो हम ट्यूबवेल या वाटर पंप के द्वारा धरती के अंदर से जो पानी निकालते हैं, वह सब ग्राउंड वॉटर Resource होते हैं, यह सब वॉटर इंजीनियर के द्वारा ही बनाई गई चीजें हैं, वॉटर इंजीनियरिंग तकनीकों का प्रयोग करके बड़े लेवल पर ग्राउंड वाटर को धरती से निकालकर उसे मनुष्य तक पहुंचाता है, इस कार्य में बहुत समय लगता है, वह यह सारा कार्य एक वॉटर इंजीनियर के नेतृत्व में ही पूरा होता है।

Surface Water Resource:- सरफेस वॉटर Resource का मतलब होता है कि, जो पानी हमें धरती के ऊपर मिलता है, पर वह हम डायरेक्ट प्रयोग में नहीं ले सकते, जैसे कि:- किसी नदी के पानी को यदि प्रयोग में लेना है,  तो बड़े-बड़े डेम्स बनाए जाते हैं, यह डेमस का निर्माण तो सिविल इंजीनियर करता है, परंतु इसमें पानी को इकट्ठा करना और बाद में इसे आगे पहुंचाने का कार्य एक वॉटर इंजीनियर करता है, डैम को बनाना वॉटर इंजीनियर के नेतृत्व में नहीं आता पर, उसमें पानी को इकट्ठा करके आगे पहुंचाना वॉटर इंजीनियर के नेतृत्व में ही किया जाता है।

कई चीजें और हैं, जैसे कि:-समुंदर के पानी को मीठा करके मनुष्य लायक बनाने का काम भी वॉटर इंजीनियर ही करता है और इसके अंदर जो बड़े-बड़े टर्बाइंस लगे होते हैं, वह भी वॉटर इंजीनियर के द्वारा ही संचालित किए जाते हैं। 

वॉटर इंजीनियर की तनखा | Salary of Water Engineer

वॉटर इंजीनियर की तनखा उसके पद पर निर्भर करती है,  जैसे मान लीजिए, यदि आप सरकारी तौर पर वॉटर इंजीनियर के काम में संचालित है, तो आपकी तनख्वाह 60 से 70 हजार से शुरू होकर, आगे 1.5 से 2 लाख हो सकती है, पर यदि आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, तो आपकी तनख्वाह 50 से 40 हजार होती है, जोकि मासिक बड़े कम ब्याज दर पर ही बढ़ती है।

कई प्राइवेट कंपनियां आपको साल का एक पैकेज प्रदान करती है, जिसमें आपकी तनख्वाह 12 से 15 लाख होती है, यानी वह आपको 1 वर्ष की तनखा एक साथ ही दे देती है, फिर आपको उस कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होता है कि, आप उनके साथ पूरा 1 साल काम करेंगे और बाद में आप चाहे उस कंपनी में काम कर सकेंगे, इससे व्यक्ति को एक अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है, बाद में वह सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकता है और इसकी तनख्वाह समय के साथ बढ़ती रहती है।

Conclusion 

आज के आर्टिकल के अंदर मैंने आपको वॉटरइंजीनियर से रिलेटेड सभी जानकारियां दी, जैसे कि:- आप वह कैसे बन सकते हैं और उसकी सैलरी कितनी होती है, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए, कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा.

ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस  की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट civilengineeringinhindi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

आपके काम की अन्य पोस्ट:

civil engineering kya hoti hai

civil engineering in hindi

civil engineering kya hai

junior engineer kaise bane

धन्यवाद!

Sharing Is Caring:

मेरा नाम Pankaj Kumar है और मुझे इस ब्लॉग के माध्यम से अपने ज्ञान को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ बांटना पसंद है। इस ब्लॉग के जरिए मैं सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित जानकारियां शेयर करता हूं।

2 thoughts on “वॉटर इंजीनियरिंग क्या होती है | Water Engineering Kya Hoti Hai in Hindi”

Leave a Comment

DMCA.com Protection Status