आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको रेजिडेंट इंजीनियर के बारे में बताने वाला हूं Resident Engineer kaise bane in Hindi यह भी एक सिविल इंजीनियर का ही प्रकार है, सिविल इंजीनियर जो हमारे समाज में बड़ी-बड़ी इमारतों और शॉपिंग मॉल्स या आप कहें सिनेमा हॉल का निर्माण करते हैं, छोटे शब्दों में कहा जाए, तो जितनी भी बिल्डिंग आप देखते हैं, वह सभी एक सिविल इंजीनियर के द्वारा ही बनाई होती है, सिविल इंजीनियर के बहुत सारे प्रकार होते हैं, पूरी दुनिया में जितना भी Construct का कार्य होता है, वह सिविल इंजीनियर के द्वारा ही पूरा किया जाता है।
हर चीज के लिए अलग-अलग सिविल इंजीनियर होते हैं, यदि आज हम Resident Engineer की बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब होता है, “लोकल” इंजीनियर, लोकल का मतलब है, जो ग्रामीण रूप से इमारतों का निर्माण करता है, भारत की लगभग 60% जनसंख्या गांव में रहती है, तो वहां पर भी बहुत सारी छोटी इमारतें बनी होती है, कुछ गाव तो इतने ज्यादा विकसित हो चुके हैं कि, वहां पर आपको बड़ी-बड़ी इमारतें भी दिखाई देगी, जो यह इमारते लोकल रूप में बनाई जाती है, उनका निर्माण एक रेजिडेंट इंजीनियर ही करता है।
यदि हम Resident Engineer ka matlab hindi mai समझे, तो इसका मतलबी लोगकल ही है, जब भी कोई छोटी इमारत बनाने की बात आती है, तो रेजिडेंट इंजीनियर को ही याद किया जाता है।
तो चलिए, अब हम आपको बताते हैं कि, आप रेजिडेंट इंजीनियर किस प्रकार बन सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या योग्यताएं की जरूरत होती है।
रेजिडेंट इंजीनियर का काम क्या होता है | Resident Engineer ka kya kaam hota hai.
रेजिडेंट इंजीनियर मुख्य रूप से कोई कंस्ट्रक्शन कार्य नहीं करता, ना ही किसी बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करता है, रेजिडेंट इंजीनियर का मुख्य कार्य जब कोई बिल्डिंग बन रही है, तो उस पर समय-समय पर जाकर नजर रखना कि, कार्य सही ढंग से हो रहा है या फिर नहीं, यानी रेजिडेंट इंजीनियर कभी भी किसी बिल्डिंग का डिजाइन या फिर कंस्ट्रक्शन का कार्य नहीं करता, वह सिर्फ वर्कर्स पर नजर रखता है और उनको काम के प्रति निर्देश देता है।
रेजिडेंट इंजीनियर समय-समय पर उस साइट पर जाता है और उनको आगे के कार्य के बारे में बताता है, वह सिर्फ एक दिशा निर्देशक के रूप में जाना जाता है, यदि हम इसके मुख्य कार्य की बात करें, तो वह इस प्रकार है:
- Managing construction staff (कंस्ट्रक्शन स्टाफ की देखभाल)
- Obtaining materials (पदार्थ की जानकारी)
- Planning for construction (कंस्ट्रक्शन की तैयारी)
- Documenting and reporting on construction (कार्यशील काम की जानकारी)
तो यह सब कार्य रेजिडेंट इंजीनियर के नेतृत्व में ही आते हैं, वह सिर्फ Construction के जगह पर ही काम नहीं करता, बल्कि उसका एक स्पेसिफिक ऑफिस भी होता है, जहां पर वह कंस्ट्रक्शन में हुए विकास की सारी जानकारी रखता है, यानी जो भी वर्कर काम करते हैं, वह उसका ऑफिस में आकर वर्णन करता है और उसका एक रिकॉर्ड भी रखता है, यानी एक रेजिडेंट इंजीनियर दो जगह काम करता है, पहला कंस्ट्रक्शन की जगह पर और दूसरा ऑफिस में, तो इस प्रकार एक रेजिडेंट इंजीनियर बहुत से कार्य एक साथ करता है।
रेजिडेंट इंजीनियर की शिक्षा | Education For Resident Engineer
रेजिडेंट इंजीनियर बनने के लिए आपको कुछ डिप्लोमा और डिग्रीओ की जरूरत होती है, बिना डिप्लोमा और डिग्री ओके आप रेजिडेंट इंजीनियर नहीं बन सकते और इसके लिए आपको कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों के अंदर भी पढ़ाई करनी होती है, अब हम आपको उन डिग्री और कॉलेज के नाम बताएंगे, जिनसे आप रेजिडेंट इंजीनियर की शिक्षा को ग्रहण कर सकते हैं और वह डिप्लोमा और डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
Diploma or Degrees
- 12th Pass-out Compulsory.
- Minimum 5 years’ of experience in high rise commercial building.
- Registered Professional Engineer qualification.
- Knowledge in ISO 9001 & ISO 14001.
Best Colleges For Study of Resident Engineering
- Massachusetts Institute of Technology (MIT) (United States)
- Stanford University (US)
- ETH Zurich – Swiss Federal Institute of Technology (Switzerland)
- Nanyang Technological University (NTU) [Singapore]
रेजिडेंट इंजीनियर की कुशलता | Skills Required For Resident Engineer
यदि आप लोग रेजिडेंट इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपके अंदर कुछ कुशलताए होनी चाहिए या फिर कोई व्यक्ति यदि रेजिडेंट इंजीनियर है, तब भी उसके अंदर यह सभी कुशलताए होनी चाहिए, वरना वह अपने जीवन में कभी भी तरक्की नहीं कर पाएगा, वह जिस पद पर है, वहीं पर रह जाएगा, यह कुशलता हर रेजिडेंट इंजीनियर के अंदर होगी, तभी वह आगे अपने पद से प्रमोटेड होगा, यानी उसका प्रमोशन होगा, इन कुशलता ओं का वर्णन इस प्रकार है:-
- Communication (बातचीत का गुण):- जो भी रेजिडेंट इंजीनियर बनना चाहता है, वह एक अच्छा वक्ता और श्रोता होना चाहिए, यानी उससे लोग बात कर के अपने आप में कंफर्ट फील करें, ना कि, उससे बात करके लोग निराश हो, वह अपने वर्कर्स के साथ एक अच्छे स्वभाव से बात करना चाहिए, तभी वह जीवन में आगे प्रगतिशील रह पाएगा.
- Critical thinking (अच्छी सोच):- जब भी कोई Construct का कार्य शुरू होता है या फिर वह समाप्ति की ओर होता है, तो उस समय रेजिडेंट इंजीनियर को कुछ मुख्य डिसीजन लेने होते हैं, तो हमेशा रेजिडेंट इंजीनियर एक अच्छे डिसीजन के साथ काम करने की योग्यता रखना पड़ती है, तो इसलिए हमेशा एक रेजिडेंट इंजीनियर को अच्छी सोच लेकर ही आगे बढ़ना होता है.
- Leadership (दिशा निर्देशक):- रेजिडेंट इंजीनियर हमेशा एक अच्छा Leader भी होना चाहिए, क्योंकि उसी के सहारे सारा काम चल रहा होता है, अन्य इंजीनियर तो बस बिल्डिंग का डिजाइन तैयार करते हैं या फिर उसका कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं, पर इन सभी पर देखभाल करने की जिम्मेवारी एक रेजिडेंट इंजीनियर के पास ही होती है, इसलिए वह हमेशा एक अच्छा लिडर होना चाहिए, ताकि वह लीडरशिप के गुण को अच्छी तरह से निभा सके.
तो यदि एक रेजिडेंट इंजीनियर के पास यह सभी गुण हो, तो ही वह जीवन में आगे प्रगति कर पाएगा और यदि आप रेजिडेंट इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह गुण अपने अंदर विकसित करने होंगे।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको Resident Engineer kaise bane in Hindi के बारे में सभी चीजें बताइए और उस से रिलेटेड कुछ अच्छे कॉलेजेस भी बताएं, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, ताकि आपके ऑनलाइन दोस्तों को भी रेजिडेंट इंजीनियर के बारे में सभी जानकारी मिल पाए, कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा.
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट civilengineeringinhindi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
civil engineering kya hoti hai
धन्यवाद!