दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको रेलवे इंजीनियरिंग (Railway Engineering Kya Hoti Hai) के बारे में बताने वाला हूं, आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे कि, इसमें रेलवे से संबंधित हो जानकारी होती है, जब भी आप रेलवे में इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको रेलवे इंजीनियरिंग करनी होती है, आज के इस बेरोजगारी के दौर में यदि हम देखे तो सबसे ज्यादा नौकरी रेलवे ही लोगों को प्रदान कर रहा है
इसीलिए हर युवक रेलवे में नौकरी प्राप्त करना चाहता है, जिसमें की सबसे अच्छा पद रेलवे इंजीनियर का होता है, यदि कोई युवा शुरू से ही रेलवे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना शुरू कर देता है, तो उसको इस परीक्षा को उत्तरण करने में बहुत कम समय लगता है और आसानी से वह इसके अंदर एक अच्छा स्थान प्राप्त कर लेता है।
तो इसीलिए आज हम आपको रेलवे इंजीनियरिंग की शुरू से लेकर अंत तक की सारी जानकारी देंगे, ताकि आप भी रेलवे इंजीनियरिंग करके रेलवे के अंदर इंजीनियर बन पाए, यदि आपको यह पोस्ट मिल जाती है, तो आपको जीवन में किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना होता, पर इस पद पर लगना इतना भी आसान नहीं आता, इसके लिए आपको साहस और हिम्मत की जरूरत होती है और साथ में आपको बहुत ही परीक्षाओं का उत्तरण करना होता है और अंत में जाकर आप रेलवे इंजीनियर बनते हैं।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, रेलवे इंजीनियरिंग क्या होती है? और यह आप किस प्रकार कर सकते हैं।
रेलवे इंजीनियरिंग क्या है | Railway Engineering Kya Hoti Hai
Railway Engineer ka matlab होता है कि, “रेलवे से जुड़े सभी कार्य उस व्यक्ति को करने होते हैं, जिसमें कि:- रेल चलाना, रेल के इंजन से संबंधित परेशानी को दूर करना और रेल के सभी अन्य औजारों को सुरक्षित व साफ रखना,” यह सब कार्य एक रेलवे इंजीनियर का ही होता है, वैसे तो रेलवे इंजीनियर एक प्रकार के नहीं होते, इसमें बहुत सारी चीजें शामिल होती है, हर एक रेलवे इंजीनियर का काम अलग-अलग होता है, कोई एक इंजीनियर सारे काम नहीं कर पाता, क्योंकि रेलवे के अंदर बहुत ही जिम्मेदारी होती है, जोकि हर एक लेवल के ऑफिसर के आधार पर बांटी जाती है।
यदि आप Railway Engineering ki taiyari करते हैं, तो उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, आप उस में से किसी एक का चयन करके, अपने भविष्य को रेलवे के प्रति समर्पित कर सकते हैं और साथ में रेलवे के प्रशासन में अपना एक प्रमुख नाम दर्ज कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको रेलवे के लिए किन-किन योग्यताओं की जरूरत होती है, वह सब बताते हैं।
Qualifications For Railway Engineering। रेलवे इंजीनियरिंग के लिए योग्यताएं
यदि आप Railway Engineering करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपके अंदर बहुत सी योग्यताएं होनी चाहिए, तभी आप रेलवे इंजीनियरिंग की परीक्षा दे सकते हैं और उसकी तैयारी कर सकते हैं, यह सब योग्यताएं लगभग हर एक व्यक्ति के पास मिल जाती है, क्योंकि रेलवे में लगने के लिए आपको कोई ज्यादा चीजों की आवश्यकता नहीं होती, यह योग्यताएं बहुत ही सामान्य है, जोकि इस प्रकार है:-
- 12th Pass-out with Math
- B.A. and B.Tech.
- Diploma & Degree With Non-medical
जब आप रेलवे की परीक्षा के लिए दाखिला करते हैं, तो इसके अंदर आपकी एक Age लिमिट भी बहुत प्रमुख भूमिका निभाती है, हर एज का व्यक्ति इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकता, इसके लिए कुछ निश्चित आयु सीमा रखी गई है, जिसके आधार पर आप रेलवे में अप्लाई कर सकते हैं, आप कभी भी उस आयु सेना कम और ना ही ज्यादा में अप्लाई कर पाएंगे, आपके पास वह एक निश्चित आयु सीमा होनी चाहिए, जोकि इस प्रकार हैं:-
- मुख्य रूप से 20 से 32 आयु वाला व्यक्ति।
- विशेष Cast के लिए विशेष छूट मिलती है।
- अलग-अलग इंजीनियरिंग की Post के लिए सीमा बढ़ती और घटती रहती है।
Railway Engineering Courses (रेलवे इंजीनियरिंग कोर्सेस)
रेलवे इंजीनियरिंग में बहुत प्रकार के Courses शामिल होते हैं, हर एक कोर्स एक अलग पद के लिए होता है, रेलवे इंजीनियरिंग कोई छोटी चीज नहीं है, इसके अंदर बहुत से ऑफिसर शामिल होते हैं, जिनको अलग-अलग विषयों की जानकारी होती है और Railway Engineering ke course में मुख्य रूप से निम्नलिखित कोर्स शामिल हैं:-
- Electrical Engineering [इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग]
- Computer Engineering [ कंप्यूटर इंजीनियरिंग
- Mechanical Engineering [मैकेनिकल इंजीनियरिंग]
- Software Engineering [सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग]
- Civil Engineering [सिविल इंजीनियरिंग]
- Rail Transport & Management [रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट]
- Railway Engineer [रेलवे इंजीनियर]
तो यह सब कोर्स करके आप रेलवे इंजीनियरिंग में एक अच्छा पद हासिल कर सकते हैं, यदि आप इन सब कोर्स में से किसी एक कोर्स का चयन करके अच्छी तरह से लगन के साथ पढ़ाई करते हैं, तो आपका भविष्य निश्चित ही अच्छा होगा और आपको इन कोर्स के जरिए एक अच्छी तनख्वाह भी मिलेगी।
Collages For Railway Engineering (रेलवे इंजीनियरिंग के लिए कॉलेजेस)
यदि आप Railway Engineering ki Padhai करते हैं, तो इसके बहुत सारे कॉलेज है, जोकि कुछ तो भारत में स्थित है और कुछ विदेश में, आप चाहे तो उन कॉलेज में पढ़ाई करके रेलवे इंजीनियरिंग को अच्छे मार्क्स के साथ उत्तरण सकते हैं, यह कॉलेजेस कुछ इस प्रकार हैं:-
Indian Railways Track Machine Training Center | Allahabad (ऐलनाबाद) |
Indian Institute of Mechanical and Electrical Engineering | Jamalpur (जबलपुर) |
Indian Railways Institute of Civil Engineering | Pune (पुणे) |
Indian Railway Institute of Signal Engineering And Telecommunication | Secunderabad
(स्किंदराबाद) |
Indian Railways Institute of Electrical Engineering | Nasik (नासिक) |
Indian Railways Institute of Transport Management | Lucknow (लखनऊ) |
Indian Railway Institute of Financial Management | Secunderabad (स्किंदराबाद) |
Indian Railways Institute of Logistics & Materials Management | New Delhi
(नई दिल्ली) |
Railway Engineering Kya Hoti Hai – Conclusion
आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको रेलवे इंजीनियरिंग (Railway Engineering Kya Hoti Hai) से संबंधित सभी जानकारी दी, यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी जरूर डालें, ताकि आपके सभी ऑनलाइन दोस्तों को इसकी जानकारी हो पाए और वह भी रेलवे इंजीनियरिंग की तैयारी कर पाए, यदि आपको Railway Engineering ke course में कोई भी समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करूंगा और आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा.
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट civilengineeringinhindi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
2 thoughts on “रेलवे इंजीनियरिंग क्या है | Railway Engineering Kya Hoti Hai”