प्रोजेक्ट मैनेजर कैसे बने या इसमे सैलरी या स्कोप कितना है | Project Manager Kaise Bane – आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताने वाला हूं कि, आप प्रोजेक्ट मैनेजर कैसे बन सकते हैं (Project Manager Kaise Bane), इसके अंदर में सबसे पहले बताऊंगा कि, प्रोजेक्ट मैनेजर क्या होता है, यदि हम छोटे शब्दों में कहे, तो Project मैनेजर को आज के समय में बहुत ज्यादा मान-सम्मान दिया जाता है और सोसाइटी के अंदर एक अच्छी पोस्ट समझी जाती है, आज चाहे छोटी हो या फिर बड़ी कंपनी हर एक मैनेजर पर ही निर्भर होती है, मैनेजर में भी पद उनका और नीचा होता है, जिसे आप कह सकते हैं कि:- जूनियर मैनेजर या सीनियर मैनेजर।
हर Company का ज्यादातर बोज और हर प्रोजेक्ट का कार्य एक मैनेजर के ऊपर ही होता है, वह अपने नीचे लगे हुए एंप्लाइज को संभालता है और उनको हमेशा सही दिशा निर्देश देता है, तो इस प्रकार एक मैनेजर की पोस्ट बहुत ज्यादा विश्वासपूर्ण हो जाती है, आज भी हम आपको एक प्रोजेक्ट मैनेजर के बारे में बताने वाले हैं, जोकि एक Civil इंजीनियरिंग का ही प्रकार है, अब आप सोच रहे होंगे कि, य़ह सिविल इंजीनियरिंग का प्रकार किस तरह हो सकता है, पर सिविल इंजीनियरिंग में भी बहुत सारी चीजें होती है और उनके अंदर भी मैनेजमेंट का कार्य एक मैनेजर ही करता है।
चाहे कितनी भी बड़ी बिल्डिंग बन रही हो, उसके लिए एक टीम होती है, जो वह सारा काम करती है और उस Team का नेतृत्व एक मैनेजर ही करता है और छोटे शब्दों में उसी को प्रोजेक्ट मैनेजर कहते हैं, तो चलिए हम आपको प्रोजेक्ट मैनेजर(Project Manager Kaise Bane) के बारे में थोड़ी और जानकारी देते हैं और आप है किस प्रकार बन सकते हैं, यह भी बताते हैं।
What is Project Manager | प्रोजेक्ट मैनेजर क्या है | Project Manager Kaise Bane
जैसे-जैसे नई टेक्नोलॉजी आई है, उसी तरह प्रोजेक्ट मैनेजर का भी महत्व बढ़ता जा रहा है, चाहे छोटी या बड़ी कंपनी हो, जब भी अपनी कोई मॉडल या डिजाइन तैयार करती है और उस पर जब कार्य करने की बात आती है, तो सबसे पहला नाम प्रोजेक्ट मैनेजर का ही आता है, क्योंकि उस मॉडल या डिजाइन पर काम करने के लिए एक टीम को बनाया जाता है और उस टीम के लिए Application बनाना प्रोजेक्ट मैनेजर का ही काम होता है।
वह सभी चीजें देखता है, जैसे कि:- काम उचित समय पर हो, ताकि कंपनी को दी गई समय सीमा पर वह लक्ष्य हासिल कर पाए, वह टीम के वर्कर्स का भी ध्यान रखता है और समय-समय पर कंस्ट्रक्शन की जगह पर जाकर काम की जांच पड़ताल करता है।
यदि उदाहरण के लिए समझे:- तो जब कोई कंस्ट्रक्शन टीम किसी बिल्डिंग को बनाती है, तो उसके लिए सबसे पहले उस बिल्डिंग का आर्टिफिशियल Model और डिजाइन तैयार किया जाता है, बाद में उस बिल्डिंग को वास्तविक रूप में बनाने का कार्य शुरू होता है, इतनी बड़ी बिल्डिंग कोई छोटे स्तर पर नहीं बन सकती, इसीलिए सबसे पहले एक टीम बनाई जाती है, उस टीम के नेतृत्व करने वाले को प्रोजेक्ट मैनेजर कहा जाता है, जोकि कंस्ट्रक्शन पूरा होने तक उस टीम का नेतृत्व करता है और लक्ष्य प्राप्त होने पर अपने नियमित कार्य में दोबारा लग जाता है।
Degree & Diploma Required For Project Manager (डिग्री एंड डिप्लोमा)
यदि आप भारत के अंदर कोई प्रोजेक्ट मैनेजर बनना चाहते हैं या फिर आप कहीं भी विश्व की बड़ी कंपनी में कार्य करना चाहते हैं, तो आपको कुछ महत्वपूर्ण डिग्री और डिप्लोमा की आवश्यकता होती है, जोकि आप की शिक्षा प्रणाली और शिक्षा सीमा को निर्धारित करती है, सबसे पहले आपको यह डिग्री और डिप्लोमा करने होते हैं, बाद में या प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं, यह डिग्री और डिप्लोमा निम्नलिखित है:-
- मास्टर ऑफ़ साइंस इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (MSPM)
- मास्टर ऑफ़ साइंस इन मैनेजमेंट (MSM)
- मास्टर ऑफ़ साइंस (MS)
- पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (PGPEM)
- पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (PGP)
- एमबीए इन कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (MBA CPM)
- पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एडवांस प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- एमबीए (MBA PM)
तो यह सब डिग्री और कोर्स होते हैं, जिसके द्वारा आप कोई भी प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं(Project Manager Kaise Bane), पर यह डिग्री और पोस्ट सिर्फ सिविल इंजीनियरिंग में प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के लिए होते हैं, सिविल इंजीनियरिंग का मतलब होता है, जो व्यक्ति Construction कार्य में काम करना चाहता है और उनका नेतृत्व करना चाहता है, तो इन Course को करके प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकता है।
Best Colleges in India For Project Manager। (बेस्ट कॉलेजेस)
अब आपने डिग्री और डिप्लोमा तो जान लिए, अब आप सोच रहे होंगे कि, वह आप किस इंस्टीट्यूट या कॉलेज से कर सकते हैं, तो अब हम आपको इंडिया के कुछ सबसे अच्छे कॉलेज और उनकी जगह बताते हैं कि, वह कहां पर स्थित है, जिनके द्वारा आप डिग्री और डिप्लोमा करके प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते, इन कॉलेजेस के नाम इस प्रकार है:-
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग | [NITIE] | मुंबई |
वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, | [MIT] | पुणे |
एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च | [SPJIMR] | मुंबई |
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी | [IGNOU] | दिल्ली |
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी | [MGU] | मेघालय |
तो यह सब वह कॉलेजेस और उनके इंस्टिट्यूट के नाम है, जिनके अंदर आप वह डिप्लोमा और डिग्री कर सकते हैं, हमने आपको उनकी जगह भी बता दी है कि, वह कहां पर स्थित है, तो आप वहां पर जाकर भी का पता लगा सकते हैं।
Important Skills Required For Project Manager। (जरूरी योग्यताएं)
तो अब यदि आप एक प्रोजेक्ट मैनेजर बनने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके अंदर कुछ योगिता ही भी होनी चाहिए, वरना हर कोई व्यक्ति प्रोजेक्ट मैनेजर नहीं बन सकता, उसके लिए कुछ स्पेसिफिक Skills की जरूरत होती है, जो कि आपके अंदर होनी चाहिए, अब आप सोच रहे होंगे कि, वह स्किल्स कौन सी है, तो अब हम आपको एक-एक करके सारी स्किल्स बताएंगे, तो यदि आप भविष्य में यह बनना चाहते हैं, तो अपने अंदर शुरू से ही इन योगिताओ को पैदा कर ले, ताकि आगे आपको समस्या नहीं आए, जोकि इस प्रकार है:-
- Good Management Skills (अच्छे प्लेन करने की योग्यता)
- Good Listener & Speaker (अच्छा वक्ता और श्रोता)
- Good Client Relationship (क्लाइंट के साथ अच्छा व्यवहार)
- Hardworking Man (परिश्रमी व्यक्ति)
- Effort Workload (वर्कलोड को संभालना)
- Leadership (अच्छा नेतृत्व करने वाला)
तो इस प्रकार आप यह सब इन स्किल्स को पैदा करके एक अच्छे प्रोजेक्ट मैनेजर बन सकते हैं, हमने आपको अब सारी चीजें बता दी है कि, प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager Kaise Bane) आपको क्या-क्या चीजें चाहिए, किन-किन स्केल्स को पैदा करनी है और क्या-क्या Course करने होते हैं, तो यदि आप वह सब करते हैं, तो आपको प्रोजेक्ट मैनेजर बनने से कोई नहीं रोक सकता और यदि आप अपने अंदर इन Skills पैदा कर लेते हैं, तो आप भविष्य में निश्चित ही प्रगति करेंगे।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको प्रोजेक्ट मैनेजर (Project Manager Kaise Bane) से रिलेटेड सभी जानकारियां दी, तो यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करना ना भूले, कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करूंगा.
ध्यान दें :- ऐसे ही एजुकेशनल और बिज़नेस की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट civilengineeringinhindi.com के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें । और साथ हमारे telegram channel को भी फॉलो करे
Telegram channel link = Follow me
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
आपके काम की अन्य पोस्ट:
civil engineering kya hoti hai
धन्यवाद!